(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में मास्क की उपलब्धता एवं इस कार्य मे प्रदेश की महिलाओं की सहभागिता कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हेतु प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का सिवनी जिले में भी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।
योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की महिला उद्यमियों द्वारा जीवन शक्ति योजना में पोर्टल पर पंजीयन कर शासन से मानक स्तर मास्क बनाने का वर्क ऑर्डर प्राप्त किया जाता है। इस योजना में जिले की कुल 166 महिला उद्यमी पंजीकृत हुई है। जिन्हेंज 200 – 200 मास्क बनाने हेतु वर्क ऑर्डर शासन द्वारा प्रदान किया गया है।
सिटी मेनेजर राकेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना तहत सिवनी नगरीय क्षेत्र 142 महिला उद्यमी पंजीकृत हैं जिनमें से 77 महिलाओं ने शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार 200 – 200 मास्कप बनाकर कार्यालय में जमा करा दिया गया है तथा इन सभी महिलाओं के बैंक खातों में 11 रूपये प्रति मास्क की दर से राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों द्वारा जिस दिन कार्यालय में मास्क जमा किये जाते हैं, उसी समय पोर्टल पर उनकी एण्ट्री कर दी जाती है एवं महिला उद्यमियों को 24 से 48 घण्टों (कार्यालयीन दिवस) के भीतर शासन द्वारा राशि स्थानांतरित कर दी जाती है।
कोरोना काल के समय इस अभिनव योजना में श्रीमति मालती नाविक, श्रीमति रेखा डहेरिया, श्रीमति सुषमा शर्मा, श्रीमति कमला भलावी, श्रीमति यशमणि कोष्टी सहित अन्य महिला उद्यमियों अपना पंजीयन कराकर कोरोना के विरूद्ध इस युद्ध में अपनी सहभागिता देकर अपने घरों से ही मानकस्तर के मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करावाया गया है। जो निश्चित रूप से आमजनों के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहायक होंगे। प्रदेश शासन की यह योजना जहाँ एक ओर आमजनों को संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हो रही है वहीं दूसरी ओर इस विकट परिस्थिति में जरूरतमंद महिलाओं आजीविका का साधन भी बन रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.