(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र में जलप्रदाय योजना तहत प्रदाय पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु पी.एच.ई. टीम गठित की गई है।
टीम के द्वारा 16 मई को आशेक नगर, सी.बी.रमन वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड, आधुनिक कालोनी, मठ मंदिर क्षेत्र, हड्डी गोदाम एवं बुधवारी क्षेत्र का तथा 18 मई को महामाया वार्ड, अकरबर वार्ड, भैरोगंज क्षेत्र, ज्यारत नाका क्षेत्र में निरीक्षण कर प्रदाय जल के सेम्पल एकत्रित किए गये तथा विभागीय प्रयोगशाला में पी.एच., टी.डी.एस., तथा रेसूडयूल क्लोरीन की जांच की गई। जांच में सभी स्थानों के जल नमूनों की गुणवत्ता सही पायी गई।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.