इन चीजों को सजावट के लिए अशुभ माना जाता है
घर को सजाने का शौक किसे नहीं होता है। कई लोग अपने घर को सजाने के लिए महंगी-महंगी चीजें खरीदकर लाते हैं। मगर कई बार हम लोग अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका हमें नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसा ही घर के वास्तु को लेकर होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जिनका प्रयोग सजावट में नहीं करना चाहिए। इन चीजों को सजावट के लिए अशुभ माना जाता है।
घर में ऐसी हो शिवजी की प्रतिमा तो बनी रहती है सुख शांति
महाभारत के युद्ध की तस्वीर
कई लोग अपने घर को सजाने के लिए दीवार पर महाभारत के युद्ध की तस्वीर लगा लेते हैं। यह सही नहीं है। महाभारत को कलह और हिंसा का प्रतीक माना जाता है। इतिहास के इस सबसे बड़े युद्ध की तस्वीर को घर में लगाने से आपके वैवाहिक संबंधों पर भी बुरा असर होता है।
इस प्रकार के चित्र न लगाएं
घर में कभी भी इस प्रकार की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए कि जिसमें कब्र या समाधि नजर आए। ऐसी तस्वीरों को बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। ऐसी तस्वीरों को देखने से मन में नकारात्मक विचार आते हैं।
हिंसा वाली तस्वीरें
घर में इस प्रकार की तस्वीरें न लगाएं जिसमें हिंसा नजर आ रही हो। ऐसी तस्वीरों को देखने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और घर में भी लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच में तनाव बढ़ने लगता है।
डूबती हुई नाव
ऐसा अक्सर देखने में आता है कि लोग घर में डूबती हुई नाव की तस्वीरें सजावट के तौर पर लगा लेते हैं। कई बार लोग टाइटैनिक जहाज का फोटो भी लगाते हैं, सजावट के तौर पर। मगर घर में ऐसी चीजें कभी नहीं लगानी चाहिए जो कि नकारात्मक संदेश देती हों। ऐसा होने से आपके परिवार के लोगों की तरक्की रुक जाती है।
डूबता सूर्य डुबा देगा आपका करियर
घर में डूबते हुए सूर्य की फोटो नहीं लगानी चाहिए। ऐसी फोटो लगाने से आपके करियर में बाधा उत्पन्न होती है और लोग अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपको घर में सूर्य की फोटो लगानी है तो उगते हुए सूर्य की लगाएं, न कि डूबते हुए सूर्य की। यह आपके घर के माहौल को नकारात्मक कर देती है।
किसी भी स्थान पर न लगाएं भगवान की फोटो
घर में यूं ही किसी भी स्थान पर भगवान की फोटो न लगाएं। भगवान की फोटो को पूरा सम्मान मिलना चाहिए और विधिपूर्वक उसकी पूजा होनी चाहिए जो कि पूजाघर में रखकर ही संभव है। इसलिए बेहतर होगा कि आप भगवान की फोटो किसी अन्य स्थान पर लगाने की बजाए पूजाघर में ही लगाएं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.