पीली धातु के सिक्के, नगदी व मोटरसाकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
(अशोक कुमार मैथिल)
शाहजहांपुर (साई)। जिले में पुलिस ने सोने का सिक्का दिखाकर धोखधडी कर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। पीली धातु के सिक्के, नगदी व मोटरसाकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। नकली सोने के सिक्कों को असली बताकर लाखों रुपए की ठगी करते थे।
पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने बताया कि पुवायां सर्किल के थानों की कई पुलिस टीमे गठित कर असली सोने का सिक्का दिखाकर धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्के बेचकर भारी रकम लेकर जनता से ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों नसीम खाँ, शाहिद व दिलशाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ठगी का शिकार हुए लोग जब इन सिक्कों की जांच कराने पहुंचे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
वहीं पुलिस की संयुक्त टीम ने पता लगाकर इलाके में नकली सोने को बेचकर लाखों की ठगी करने वाले सक्रिय ग्रुप को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों के कब्जे से दो कथित सोने के सिक्के व 40 सिक्के पीली धातु, दो हजार रुपये सौदेबाजी का एडवान्स व प्रत्येक के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर बरामद की गयी।
अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम भोले भाले लोगों को सोने का सिक्कों के को कम कीमत पर देने का लालच देते थे । जैसे ही व्यक्ति को हम पर विश्वास हो जाता था तो हम रुपये लेकर बदले मे धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्के (जिन पर सोने का पानी चढा रहता है) दे देते थे । इस तरह की घटना हमारे द्वारा अन्य जनपद बरेली, पीलीभीत मे भी कारित की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थानाउपनिरीक्षक राजेश कुमार, रवेन्द्र सिंह, गौरव मलिक, जयपाल,अजयपाल, कुलदीप आदि रहे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.