(अशोक कुमार मैथिल)
शाहजहांपुर (साई)। कलान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। 11 चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो नाजायज तमंचा बरामद व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, कलान थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह द्वारा मिर्जापुर- कलान बार्डर पर गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाईक चोर अनुज उर्फ सनोज उर्फ यदुवीर पुत्र रामेश्वर सिंह यादव व मनोज कुमार पुत्र कमलेश्वर यादव को चोरी की एक मोटरसाइकिल व दो नाजायज तमन्चा व चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर दस चोरी की मोटर साईकिल ग्राम लक्ष्मनपुर से ग्राम अब्दुल्लानगर की तरफ जाने वाली सोत नदी के किनारे जंगल की झाडी से बरामद की गयी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
तो वहीं दूसरी तरफ मिर्जापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान ग्राम जैतपुर मोड़ से अभियुक्त मुस्तैन पुत्र मोo हसन को गिरफ्तार किया गया तथा इसके 03 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये एक जोडी पायल सफेद धातु व एक अँगूठी पीली धातु व दो हजार रूपये नगद( पाँच सौ के चार नोट) व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.