(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। रीवा-इतवारी (नागपुर) स्पेशल बालाघाट जंक्शन में भी ठहरेगी। इस ट्रेन का बुधवार से सप्ताह में तीन दिन नियमित संचालन प्रारम्भ हुआ है। रेलवे ने बालाघाट को ट्रेन 01754/53 की समय-सारिणी में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब शहर से बालाघाट तक आने-जाने वाले यात्रियों के साथ ही बालाघाट से नागपुर और रीवा के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो गई है। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से इतवारी जाएगी। इतवारी से रीवा मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को संचालित होगी। ट्रेन का सतना, मैहर, कटनी, नैनपुर, गोंदिया में भी ठहराव है।
रेलवे की ओर से जारी की गई समय-सारिणी में बालाघाट का ठहराव नहीं था, लेकिन आइआरसीटीसी के पोर्टल पर बालाघाट की टिकट की बुक हो रही थी। इसमें समय-सारिणी में भी जबलपुर के बाद नैनपुर, बालाघाट और फिर गोंदिया ठहराव प्रदर्शित हो रहा था। इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही थी। इस पर रेलवे ने बुधवार को स्थिति साफ कर दी है। टे्रन का बालाघाट में स्टॉपेज होने की सूचना जारी की है।
ये है नई समय-सारिणी
रीवा से इतवारी की ओर के लिए
आगमन प्रस्थान स्टेशन
17.20 रीवा से प्रस्थान
21.30 21.40 जबलपुर
04.30 04.35 बालाघाट
07.25 —– इतवारी आगमन
इतवारी से रीवा की ओर के लिए
आगमन प्रस्थान स्टेशन
18.30 इतवारी से प्रस्थान
21.45 21.50 बालाघाट
04.00 4.10 जबलपुर
8.20 —- रीवा आगमन

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.