मंदसौर शराब कांड को लेकर शिवराज हुए क्रोधित

(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मंदसौर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है। पिपल्या मंडी के जिस इलाके में घटना घटी है, वह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का क्षेत्र है। जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सरकार की फजीहत हो रही है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan Meeting) ने भोपाल में आज बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान वित्त मंत्री और गृह मंत्री के साथ सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान सीएस, डीजीपी, पीएस गृह, पीएस आबकारी, एडीजी ईंट, ओएसडी मकरंद देउस्कर उपस्थित थे। इस दौरान मंदसौर के पीपल्यामंडी की घटना के संबंध पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अधिकारियों से सीएम ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है। साथ ही उनसे पूछा है कि अभी तक मामले में क्या कार्रवाई हुई है। अधिकारियों को मंदसौर भेजा गया है। वहीं, सीएम ने कुछ उच्च अधिकारी को वहां भेजने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। खबरों के अनुसार पड़ोस के राज्यों से सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब आ रही है। इसके रोकथाम के दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उज्जैन, भिंड, मुरैना और ग्वालियर के बाद मंदसौर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया है। कमलनाथ ने कहा है कि मंदसौर जिले के आबकारी मंत्री के क्षेत्र खंकराई गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े शर्म की बात है कि मौत के इन आंकड़ों को और घटना को ही दबाने-छिपाने का काम किया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.