निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक रही थी शराब! दुकानें सील!

5 दिन के लिए बंद रहेंगी ये शराब दुकानें!
(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब की बिक्री पर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सात दुकानों के लाइसेंस को 5-5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है।

इतनी अवधि में दुकानें बंद रहने से लाइसेंसी को करीब 35 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिले में नियम का उल्लंघन करने पर अब तक करीब 19 शराब की दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्यवाही की जा चुकी है।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त एसएन दुबे ने बताया कि जहरीली एवं महंगी शराब के विक्रय को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिले की ठेका फर्म की सात दुकानों में अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही थी। विभाग के अमले ने जब इन दुकानों की आकस्मिक जांच की तो यह अनियमितता सामने आई। उन्होंने बताया कि देशी शराब दुकान ककरतलैया, विदेशी शराब दुकान शारदा चौक, विदेशी शराब महानद्दा, विदेशी शराब दुकान माढ़ोताल चुंगीनाका, विदेशी शराब दुकान सदर, विदेशी शराब दुकान विजय नगर एवं विदेशी शराब दुकान बिलहरी शामिल है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.