मिर्ज़ापुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर किया गिरफ्तार

1 करोड़ 20 लाख रूपये की अफीम व नगदी की बरामद

(अशोक कुमार मैथिल)

शाहजहांपुर(साई)। यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 1 करोड 20 लाख रूपये अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत की 1.2 किलोग्राम अफीम व 50,000 रूपये के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया कि थाना मिर्जापुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज गुरुवार पठकपुरा तिराहे से ग्राम पृथ्वीपुर ढाई की तरफ करीब 50 कदमो की दूरी पर गन्ना सेन्टर के सामने से मादक पदार्थ तस्कर संजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है । जिसकी जामा तालाशी से 1.2 किलग्राम अफीम व 50,000 रूपये बरामद हुये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह आस-पास के अफीम की खेती करने वाले किसानो से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर अधिक मूल्य पर बेचता था । आज वह अफीम बेचने के लिये ग्राहक तालाश रहा था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.