छत्तीसगढ़ में सिर्फ काँग्रेस ही नहीं, भाजपा में भी सिर उठा रहा अंदरूनी असंतोष!

नमस्कार, ये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया है। अब आप साई न्यूज की समाचार श्रंखला में सुनिये बृहस्पतिवार 02 सितंबर का राष्ट्रीय ऑडियो बुलेटिन.
——–
अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सहित कई राज्यों में इडा हरिकेन ने कहर मचाया हुआ है। रविवार को आरंभ हुए हरिकेन का प्रभाव अब भी है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार इन दो राज्यों में अब तक 08 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 07 न्यूयॉर्क सिटी के रहने वाले थे, और 01 न्यूजर्सी का था। दोनों राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
न्यूजर्सी के पैसिक शहर के मेयर हेक्टर लोरा ने एक समाचार चैनल को बताया कि उनके सामने 70 वर्ष के एक व्यक्ति की लाश बाढ़ के पानी से निकाली गई। न्यूयॉर्क सिटी में एक ही परिवार के 04 लोग पानी में डूबकर मर गए। वे अपने घर के बेसमेंट में फंस गए थे।
एक घंटे में 3.24 इंच बारिश होने के बाद एयरपोर्ट पर पानी भर गया। न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ आवश्यक फ्लाइट्स बाद में आरंभ कर दी गईं। जानकारी के अनुसार बुधवार को पेंसलवेनिया के 01 लाख घरों में, और न्यूजर्सी के 50 हजार घरों में बिजली गुल रही। न्यूजर्सी के मुलिका हिल में 09 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए। सड़कों की स्थिति खस्ता हो गई है।
न्यूयॉर्क की सब वे लाइन और न्यूजर्सी की 18 ट्रांजिट रेल सेवा रोक दी गई है। सड़कों पर भी इमरजेंसी वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
——–
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच भारत में भी आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है। मीडिया रिपोटर््स के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस का खुरासान ग्रुप (आईएसआईएस – के) भारत में हमले की साजिश रच रहा है। आईएसआईएस – के भारत में हिंदू नेताओं और मंदिरों को निशाना बना सकता है।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे आतंकी आईएसआईएस के संपर्क में हैं। कश्मीर और कर्नाटक से पकड़े गए कुछ संदिग्धों ने ये खुलासा किया है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने एलर्ट जारी किया है।
इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के तार भारत के कई राज्यों से जुड़े हुए पाए गए हैं। इन राज्यों में तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
——–
टेलीविजन के साथ ही साथ फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही यह खबर आई कि सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, एक पल के लिए हर किसी की धड़कन रुक गई। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात में सोने से पहले एक दवाई ली थी, इसके बाद वे सोने चले गए। सुबह सिद्धार्थ ने सीने में दर्द की शिकायत की, माँ से कहा कि वे बेचैनी महसूस कर रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टर डॉ.निरंजन ने जांच के बाद डेथ बिफोर अराइवल यानी अस्पताल आने से पहले ही मौत की घोषणा कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला को तड़के तीन से साढे तीन बजे के बीच बेचैनी महसूस हुई थी। उन्होंने अपनी माँ को आवाज लगाई और पानी मांगा। सिद्धार्थ ने सीने में दर्द की भी शिकायत की थी। इसके बाद वे पानी पीकर सो गए। इसके बाद सुबह सिद्धार्थ शुक्ला नहीं जागे। माँ ने उन्हें जगाने का प्रयास किया लेकिन जब कोई रेस्पॉरन्स नहीं मिला तो उनकी माँ ने बहन को फोन किया। बहन ने इसके बाद फैमिली डॉक्टर को फोन लगाया। घर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
——–
पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का बुधवार देर रात दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके बेटे कुशन मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पायनियर समाचार-पत्र के संपादक पद की जिम्मेदारी सम्हालने से पूर्व पत्रकारिता के अपने लंबे कॅरियर में उन्होंने दि टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में भी अपनी सेवाएं दीं। पिछले कुछ समय से वे बीमार थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते थे।
कुशन मित्रा ने ट्वीट किया, मेरे पिता जी का कल देर रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से कष्ट में थे।
——–
छत्तीसगढ़ काँग्रेस के अंदर चल रही अनबन तो जग जाहिर है लेकिन संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि यहां भारतीय जनता पार्टी में भी सब ठीक नहीं चल रहा है। जगदलपुर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान नेताओं के बीच की रार सामने आई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और उनके समर्थकों को भी यहां किनारे कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह काम पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल और कुछ अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर किया है।
इसके अलावा इस बैठक में संघ के भी दो अहम नेता शामिल नहीं हुए। क्षेत्रीय प्रचारक दीपक विस्पुते और प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार ने इस शिविर से किनारा कर लिया। इससे पहले जब भी इस तरह के शिविर का आयोजन होता था तो ये दोनों आरएसएस नेता अवश्य शामिल होते थे।
——–
केरल की एक ग्राम पंचायत ने फैसला किया है कि वहां के लोग अब किसी भी अधिकारी या फिर राजनेता के लिए सर/मैडम जैसे शब्द का उपयोग नहीं करेंगे। उनका कहना है कि ये शब्द औपनिवेशिक काल की याद दिलाते हैं। अब यहां के लोग किसी भी अधिकारी को या तो उनके नाम से या फिर उनके पद से संबोधित करेंगे।
उत्तर केरल के पलक्कड़ जिले में माथुर ग्राम पंचायत ने यह अनूठी पहल की है। इसका उद्देश्य आम जनता, जन प्रतिनिधियों और नगर निकाय अधिकारियों के बीच खाई को भरना और एक-दूसरे के बीच प्यार तथा विश्वास बढ़ाना है। इसके साथ ही माथुर इस तरह की सलामी के उपयोग पर रोक लगाने वाला देश का पहला नगर निकाय बन गया है।
पंचायत परिषद की हाल की एक बैठक में सर्वसम्मति से ऐतिहासिक फैसला लिया गया और इसको अमल में लाना भी आरंभ कर दिया गया है। राजनीतिक मतभेदों को भूलकर 16 सदस्यीय काँग्रेस शासित गाँव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सात सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने इस सप्ताह के प्रारंभ में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था।
——–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चैनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य, यात्रा या समारोह आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 प्रतिशत तक सही साबित हुए हैं।
——–
अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब तालिबान शुक्रवार को नई सरकार का ऐलान करेगा। सूत्रों के अनुसार तालिबान की ओर से नई सरकार का यह ऐलान जुमे की नमाज के बाद किया जाएगा।
अफगानिस्तान के बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच तालिबान अब एक ऐसे राष्ट्र पर शासन करने की उम्मीद कर रहा है जो बहुत अधिक अंर्तराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है। ऐसे में देखना है कि तालिबान किस तरह से अपने कदम को आगे बढ़ाता है। अफगानिस्तान की मीडिया रिपोटर््स के अनुसार, तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा इस सरकार के सुप्रीम होंगे और प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति उनके आदेशों के तहत ही काम करेंगे।
——–
पंजाब काँग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी में सब ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को कहा, मैं आपसे छुपाना नहीं चाहता। पंजाब काँग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। सरकार ने कुछ बहुत अच्छा काम किया है जिसकी हम सराहना नहीं कर सकते।
हरीश रावत की यह टिप्पणी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब काँग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद आई है।
रावत ने कहा कि उन्होंने पंजाब में संगठन के विस्तार और अन्य मुद्दों के संबंध में नवजोत सिद्धू के साथ बातचीत की है। रावत ने कहा, यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति के विचार समान हों। यह कई मुद्दों पर अलग हो सकते हैं।
———
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में शरद खरे से बृहस्पतिवार 02 सितंबर का राष्ट्रीय ऑडियो बुलेटिन। शुक्रवार 03 सितंबर को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, जय हिन्द।
(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.