अड़ानी के पोर्ट पर नौ हजार करोड़ का ड्रग्स बरामद!

(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)। गुजरात के कच्छ (Kachchh) के मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) पर नशीले पदार्थ की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है, करीब 9000 करोड़ रुपये उसकी कीमत बताई जा रही है। 2 कंटेनर्स के साथ करीब 3000 किलो हेरोइन बरामद की गई, बताया जा रहा है जो अफगानिस्तान से इम्पोर्ट करके लाई गई थी। यहीं नहीं इस हेरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौतम अडानी के नाम पर है कंपनी
मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) कंपनी अडानी पोर्ट की है उनके पास ही मालिकाना हक है। अडानी पोर्ट गौतम अडानी (Gautam Adani) की संस्था है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन मिली है जिसे एजेंसी ने अपने अंडर में ले लिया है।

टेल्कम पाउडर घोषित किया गया था
डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijaywada) स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था और फर्म ने खेप को ‘टेल्कम पाउडर (Talcum Powder)’ ऐलान कर दिया गया था। वहीं निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में हुई है।

5 दिनों से चल रहा था ऑपरेशन
डीआरआई और कस्टम का बीते 5 दिनों से ऑपरेशन चल रहा था और एजेंसी ने कंसाइनमेंट रोक कर जांच की तो टेलकम पाउडर की आड़ में करीब 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स मिला है। इसके बाद एजेंसी ने 5 शहरों में जांच शुरू कर दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.