पान गुटके की पीक की सफाई में रेलवे को खर्च करने पड़ रहे हैं 1200 करोड़ रूपए

शाहरूख, अजय देवगन कर रहे गुटकों के विज्ञापन!
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। एक बार किसी डाक्टर ने अपने मित्र से पूछा था कि वह तंबाखू क्यों खाता है! इसके जवाब में दूसरे डाक्टर ने तपाक से कहा कि लोटा भर भर के थूकते जो हैं, इसलिए!
जी हां, अजय देवगन, शाहरूख खान जैसे सुपर स्टार गुटकों, इलाईची आदि के विज्ञापन करते नजर आते हैं, जिससे लोग इनके जैसा बनने के लिए पान गुटका खाते हैं और जगह जगह थूकते नजर आते हैं। पर यह आदत रेलवे के लिए करोड़ों रूपयों के घाटे का सबब बनती नजर आ रही है। हाल ही में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के द्वारा इसी तरह का एक विज्ञापन किए जाने के बाद ट्रोल होने पर विज्ञापन से अपने आप को बाहर कर लिया गया है।
पान-गुटखा खाकर रेल यात्रा करने या रेलवे परिसर में घूमने वाले लोगों की वजह से रेलवे की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल, इस तरह के लोगों की थूक मिटाने के चक्कर में रेलवे को 1200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं।
विज्ञापन पर भी होते हैं खर्च

अहम बात ये भी है कि रेलवे यात्रियों की इस हरकत को रोकने के लिए विज्ञापन पर भी खर्च करता है। रेलवे विज्ञापनों के जरिए यात्रियों से इधर-उधर नहीं थूकने की अपील करता है। इसके बावजूद स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि रेलवे को थूक के दाग मिटाने के लिए सालाना 1200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से रेलवे के पानी का खर्च भी बढ़ जाता है। आपको बता दें कि रेलवे परिसर में इस तरह की गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।

रेलवे का ये है प्लान

भारतीय रेलवे अब इस मुसीबत से निपटने के लिए नई योजना पर काम कर रहा है। दरअसल, तीन रेलवे जोन – वेस्टर्न, नॉर्दर्न और सेंट्रल- ने इसके लिए एक स्टार्टअप EzySpit ​​को ठेके दिए हैं। इस कंपनी के जरिए यात्री बायोडिग्रेडेबल पाउच वाला पीकदान (Spittoon Pouch) खरीद सकेंगे।
इस पाउच को आप जेब में भी रख सकते हैं। अलग-अलग साइज के इस पाउच को आप एक से ज्यादा बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पाउच को कुछ इस तरह से बनाया गया कि इसमें थूक ठोस बन जाएगा। मतलब ये कि इसके गिरने या गंदगी फैलाने का भी झंझट नहीं रहेगा। ये इको-फ्रेंडली पाउच होगा। वहीं, यात्रियों के इस पाउच को इस्तेमाल करने से रेलवे परिसर या ट्रेन में भी साफ-सफाई बरकरार रहेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.