भैय्यू महाराज की आत्महत्या प्रकरण से उठने लगीं परतें!

केयर टेकर बनीं पलक की थी करोड़ों की संपत्ति पर नजर . . .
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। इंदौर के भैय्यू महराज की आत्महत्या के मामले मेें परतें अब खुलती दिख रही हैं। पलक पुराणिक नामक महिला उनकी केयर टेकर बनकर आई थी, लेकिन उसकी नजर भैेय्यू महाराज की अथाह संपत्ति पर थी। उसने महाराज से पहले नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उन्हें शादी के लिए ब्लैकमेल करने लगी।
भैय्यू महाराज ने 12 जून, 2018 को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के ठीक बाद बेटी कुहू और दूसरी पत्नी आयुषी के बीच विवाद को इसका कारण माना गया था, लेकिन सात महीने बाद इस मामले में केयरटेकर पलक पुराणिक और दो सेवादारों को गिरफ्तार किया गया था। व्हाट्सएप चैटिंग के जो रेकॉर्ड सामने आए हैं, उसको देखकर पलक के लिए बचाव के रास्ते बंद हो सकते हैं।

केयरटेकर थी पलक पुराणिक

भैय्यू महाराज की पहली पत्नी माधवी की मौत के बाद पलक केयर टेकर के तौर पर भैय्यू महाराज से जुड़ी थी। समय गुजरने के साथ पलक की उनसे नजदीकियां बढ़ी। इसी दौरान भैय्यू महाराज ने डॉ आयुषी से शादी कर ली। पलक और उसके सहयोगियों को यह पसंद नहीं आया। पलक ने भैय्यू महाराज को बर्बाद करने की चेतावनी देते हुए जून, 2018 के अंत तक शादी करने का अल्टीमेटम दिया था।

​करोड़ों की संपत्ति पर थी नजर

भैय्यू महाराज के इंदौर स्थित श्री सद्गुरु धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट की देश के कई राज्यों में शाखाएं हैं। ट्रस्ट के पास करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्ति है। भैय्यू महाराज कई तरह के बिजनेस से भी जुड़े थे। पलक को इसकी जानकारी थी। इसी चलते वह पहले भैय्यू महाराज के करीब आई और फिर शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

पुलिस को मिली थी आपत्तिजनक चैटिंग

जनवरी, 2019 में पुलिस ने खुलासा किया था कि भैय्यू महाराज को ब्लैकमेल किए जाने के साथ उन्हें नशीली दवाओं का ओवरडोज भी दिया जा रहा था। पुलिस को भैय्यू महाराज और पलक के बीच सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चैटिंग के सबूत भी मिले थे। पुलिस ने बताया था कि चैट और अन्य निजी वस्तुओं के आधार पर पलक उन पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।

शादी के लिए ब्लैकमेलिंग

पलक पुराणिक की नजर संपत्ति पर थी। वह रातोंरात सैकड़ों करोड़ की मालकिन बनना चाहती थी। इसलिए वह भैय्यू महाराज की पत्नी बनने का सपना देखने लगी थी। इसीलिए उसने भैय्यू महाराज को ब्लैकमेल करने का खेल शुरू किया, लेकिन उनकी मौत के बाद दूसरी पत्नी और बेटी के बीच प्रॉपर्टी के लिए विवाद को जोर-शोर से प्रचारित किया।

अब मुश्किल हो सकता है बचना

पलक और पीयूष के बीच चैटिंग रेकॉर्ड से पता चला है कि भैय्यू महाराज को हरदा बुलाने की भी योजना थी, लेकिन वे नहीं गए थे। इसके बाद एक होटल में रुकने की चर्चा भी है। उनकी दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी को लेकर तांत्रिक किया करने और इसके लिए 25 लाख रुपये देने की बात भी इसमें है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.