सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती हेतु विकासखण्डवार आयोजित होंगे शिविर

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला रोजगार अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय सिवनी एवं राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 24 अगस्त 22 से 05 सितम्बर 23 तक विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती हेतु किया जा रहा है।

उक्त मेले में एसएससीआई क्ष्‍ेात्रीय प्रशिक्षण केन्‍द्र परसवारा अनूपपुर द्वारा अभ्यार्थियों की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। रोजगार मेले में 21 से 35 वर्ष आयु, 165 सेंमी ऊचांई और 56 से 90 किग्रा वजन वर्ग के मानदंड को पूर्ण करने वाले न्‍यूनतम 10 वीं पास ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी प्राप्‍त करने के लिये अभ्या‍र्थी सुरक्षा जवान भर्ती अधिकारी के मो.नं. 9406398939 /8889315826 पर संपर्क कर सकते हैं।

विकासखण्‍डवार आयोजित होने वाले शिविर संबंधित विकासखण्ड के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय निम्‍नानुसार तिथि को आयोजित होंगे- विकासखण्ड सिवनी 24 अगस्त को, विकासखण्ड छपारा में 25 अगस्त को, विकासखण्ड कुरई में 28 अगस्त को, विकासखण्ड केवलारी में 29 अगस्त को, विकासखण्ड बरघाट में 31 अगस्त को, विकासखण्ड लखनादौन में 01 सितम्बर को, विकासखण्ड धनौरा में 4 सितम्बर को एवं विकासखण्ड घंसौर में 5 सितम्बर 23 को शिविर आयोजित होगा। इस हेतु मार्ग व्यय देय नहीं है।