सर्दी में रहना है फिट तो जानें खानपान के आसान टिप्स

स्वास्थ्य की बात करे तो मौसम जितना अच्छा होता है सेहत उतनीही अच्छी हो जाती है। फिलहाल तो सर्दी का मौसम सुरु हो चूका है और हमारे स्वास्थ्य के लिए सर्दी का मौसम बेहद फायदेमंद होता है। सर्दी में अगर आप एकदम फिट रहने की कोशिश करेंगे तो स्वास्थ्य बिगड़ने के आसार कम होते है। सर्दी ऐसा मौसम है जिसमे सेहत में काफी सूधार ला सकते है और सर्दी में सेहत बनाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मौसम माना जाता है। इस मौसम में बाजार में आपको फल और सब्जिया काफी पैमाने पर उपलब्ध होती है और सर्दी में हम सभी की भूख और पाचनशक्ति में अच्छी होती है। अगर आपको इस मौसम में स्वस्थ रहना और सर्दी से बचना है तो आगे बताये गए खान-पान के कुछ जरूरी टिप्स से सर्दियों में रहिये फिट और बनाये सेहत बेहतरीन।

इस मौसम में सर्दी-जुकाम होने की आशंका ज्यादा रहती हैऐसे में अपने शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट अपने खाने में नेचुरल एंटीआॅक्सीडेंट्स को शामिल करने का सुझाव देते हैं। ठंड के मौसम में अपने खाने में आंवले को शामिल करें। सीधे नहीं खा सकते हैं तो या तो मुरब्बे के तौर पर या फिर किसी और तरह से हर दिन के खान-पान में इस्तेमाल करें।

यदि आप डाइट चार्ट का पालन कर रहे हैं तो फिर आंवला मुरब्बा लेने की बजाय किसी और रूप में लें। इसके साथ ही अजवाइन भी शरीर को गर्मी देने का अच्छा स्रोत है। इससे भी आप कोल्ड एंड फ्लू से बचाव कर सकते हैं। गुड़ और शहद भी सर्दियों के दिनों में अच्छा माना जाता है।

तिल्ली और गुड़ के लड्डू सर्दी से बचाव के लिए बेहतरीन उपाय माना जाता है। ठंड के मौसम में सूखे मेवेबादाम आदि का सेवन भी लाभदायक होता है। या तो इन्हें भिगोकर खाएं या दूध में मिलाकर या फिर सूखे मेवों का दरदरा पावडर-सा बना लें और इसे दूध में मिलाकर प्रोटीन शेक-सा बना लें। जी सब्जियों और मौसम के फलों के साथ गर्म दूध भी सर्दियों के लिए अच्छा माना जाता है।

पारंपरिक तौर पर सर्दियों के लिए मेवे के लड्डू बनाए जाते हैं। आटेबेसन या फिर उड़द या मूंग की दाल के आटे से लड्डू बनाए जाते हैं। गुजरात में उड़द की दाल के आटे से बने लड्डुओं को अड़दिया कहा जाता हैजबकि पंजाब में इन्हें दाल की पिन्नियों के नाम से जाना जाता है।

डाइट एक्सपर्ट यह मानते हैं कि सर्दियों में देशी घी का उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आप किसी डाइट चार्ट को फालो नहीं कर रहे हैं तो घी इस मौसम में अच्छा रोग प्रतिरोधक माना जाता है। यदि आप शक्कर और घी से परहेज करते हैं तो मौसमी फलों का सेवन करें।

(साई फीचर्स)