बोर्ड लगाने का मकसद यह है कि किसी का पैर इस पर नहीं पड़े . . .

एक बस्ती की पुरानी सी दुकान के बाहर बोर्ड लगा था : कुत्ता है, सावधान रहें।

एक शख्स कुछ डरते हुए दुकान के भीतर गया तो वहां एक मरियल सा कुत्ता सो रहा था।

कुत्ते ने आंख खोली, अंगड़ाई ली और सो गया।

ग्राहक ने कहा : आपने इस कुत्ते के लिए बोर्ड लगा रखा है! यह किसी को क्या काटेगा?

दुकानदार बोला : जी हां, बेचारा बूढ़ा हो चुका है।

इससे चला भी नहीं जाता। बोर्ड लगाने का मकसद यह है कि किसी का पैर इस पर नहीं पड़े।

(साई फीचर्स)