मां कीड़े-मकोड़े मिलेंगे, तो मैं भी बता दूंगा . . .

एक मुर्गी कूड़े पर से कीड़े-मकोड़े चुग रही थी और उन्हें उठा कर अपने बच्चों को खिला रही थी। बीच-बीच में एकाध बार खुद भी खा लेती।

एक मां ने अपने बच्चे को यह सीन दिखाते हुए कहा : बेटा, तू भी टॉफी बिस्कुट और मिठाइयां अकेले न खाया कर, पहले अपने छोटे भाइयों को खिलाने के बाद में खुद खाना चाहिए।

बच्चा बोला : मां कीड़े-मकोड़े मिलेंगे, तो मैं भी बता दूंगा।

(साई फीचर्स)