भाजपा ने मध्य प्रदेश में जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह के हस्ताक्षरों से मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है।
इस सूची में 39 प्रत्याशी शामिल हैं, जिसमें सैलाना से संगीता चारेल, भीकनगांव से नंदा ब्राम्हडे, घोड़ाडोंगरी से गंगा बाई, परासिया से ज्योति डेहरिया, सीधी से रीति पाठक इस तरह पांच महिलाओं को टिकिट दी गई है।
श्योपुर – दुगालाल विजय
मुरेना – रघुराज कंसाना
दिमनी – नरेंद्र सिंह तोमर
लहार – अमरीश वर्मा
भितरवार – मोहन सिंह राठौर
डबरा – श्रीमति इमरती देवी
सेढ़वा – प्रदीप अग्रवाल
करैरा – उमेश खटीक
राघोगढ़ – हिरेंद्र सिंह
देवरी – बृजबिहारी पटेरिया
सतना – गणेश सिंह
मैहर – श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी – रीति पाठक
सिंहावल – विश्वमित्र पाठक
कोतमा – दिलीप जैसवाल
जबलपुर पश्चिम – राकेश सिंह
डिंडोरी – पंकज टेकाम
निवास – फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी – गौरव पारधी
नरसिंहपुर – प्रहलाद सिंह पटेल
गाडरवाड़ा – उदय प्रताप सिंह
जुन्नारदेव – नत्थन शाह
छिंदवाड़ा – विवेक बंटी साहू
परासिया – ज्योति डहेरिया
घोड़ाडोंगरी – गंगा बाई उईके
उदयपरुा – नरेंद्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर – हजारी लाल दांगी
आगर – मधु गहलोत
शाजापुर – अरूण भमावत
भीकनगांव – नंदा ब्राम्हणे
राजपुरा – अंतर सिंह पटेल
पासेमल – श्याम बर्डे
थांदला – कलसिंह भांवर
गंधवानी – सरदार सिंह मेडा
देपालपुर – मनोज पटेल
इंदौर 01 – कैलाश विजयवर्गीय
नागदा – डॉ. तेज बहादुर सिंह
सैलाना – संगीता चारेल

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.