दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क

दुनिया में कुछ ऐसी सड़कें हैंजहां ड्राइविंग करना कोई खेल नहीं हैक्योंकि यहां हर ड्राइवर हर पल मौत के साथ खेलता है। इसके बावजूद ऐसी सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।

ऐसी ही एक सड़क बोलिविया के युंगास प्रांत में हैजिसे द रोड आॅफ डेथ के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक रोड का दर्जा मिला है।

बोलिवियन एंडीज में स्थित इस सड़क की लंबाई 64 किलोमीटर हैजो गंदी होने के साथ-साथ फिसलन से भरी है। इस कारण से ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों के टायर नीचे खाई की ओर स्लिप करते हैं।

वहींइसकी ढलानें संकरी और खतरनाक हैं। कई जगह ऐसी स्थिति हैजहां दो कारें अगल-बगल से क्रॉस भी नहीं कर सकती। इस सड़क पर ड्राइविंग करने और इससे गुजरने वाले लोगों की सांसें हलक में अटकी रहती है।

कई बार तो गाड़ियों का एक टायर नीचे लटक जाता हैऐसे में सावधानी से उसे बाहर निकालना पड़ता है। इस क्रम में कई गाड़ियां सैकड़ों फिट नीचे गिर जाती हैं। इस सड़क पर प्रत्येक साल लगभग 300 लोगों की मौत हो जाती है। बता दें कि ये सड़क समुद्र तल से 15,400 फीट की ऊंचाई पर है।

जहाँ आम लोग इस सड़क पर जाने से डरते है वही खतरों से दो-दो हाथ करने वाले एडवेंचरर्स राइडर्स की यह पसंदीदा जगह है।

(साई फीचर्स)