मिडिल स्कूल कटिया में दी विद्यार्थियों को गुटटच बैडटच की समझाईश

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पुलिस के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा सिवनी जिले की शासकीय माध्यमिक शाला कटिया के स्कूल के बच्चों को गुड टच व बेड टच के संबंध में बताया गया।


शासकीय माध्यमिक शाला कटीया जिला सिवनी में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा नवाचार की कड़ी को आगे बढ़ते हुए स्कूल के बच्चों को समझाइश दी गई। गुड टच, बैड टच सोशल मीडिया का उपयोग, आने जाने वाले रास्ते में अंजान व्यक्ति से सतर्क रहना. सीटी बजाना, बस में चढ़ते समय गलत तरीके से टच करना. किसी का पीछा करना, किसी को बिना कहे घर छोड़ने की बात करना, किसी चाय-पान के ठेले पर बैठकर आने जाने वाली लड़कियों पर कमेंट करना, जबरदस्ती रास्ता रोककर नंबर लेना, नशा ना करना आदि बातों की समझाइश दी गई।


इस दौरान यह जानकारी भी दी गई कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्स एप के प्रयोग में फोटो शेयर करने से बचे। किसी अंजान नंबर से कॉल पर संपर्क न करना, किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करना, अपना ओटीपी किसी को शेयर न करना। इन सबसे होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा नवाचार में प्राथमिक शाला के बच्चों को छोटा सा उपहार भी दिया गया जिसका उपयोग बच्चों द्वारा स्कूल में उपयोग किया गया।