श्री कपीश्वर हनुमान मंदिर में पूजन हेतु शनिवार को रखा जायेगा अक्षत कलश

रामनगरी अयोध्या मे भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के निमित्त से पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा एवं पूजन कार्यक्रम

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे अक्षत कलश लाने हेतु  श्री कपीश्वर मरहाई माता मंदिर बारापत्थर में एकत्रीकरण होगा एवं सुबह 11.00 बजे सिंहवाहिनी मन्दिर हेतु प्रस्थान एवं दोपहर 12 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी।

इसके पश्चात श्री कपीश्वर हनुमान मंदिर, मरहाई माता मन्दिर में अक्षत कलश का आगमन, स्वागत, वैदिक ब्राहम्णों द्वारा पूजन, दोपहर 4 बजे से हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ, रात्रि 7 बजे से सामूहिक महाआरती महाप्रसाद वितरण होगा। भक्तगणो से निवेेदन है कि स्वयं आरती थाल, दीपक तैयार कर लावें तथा रात्रि 9 बजे से संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ होगा।

 इसी क्रम में द्वितीय दिवस आगामी 24 दिसंबर रविवार को प्रातरू 9 बजे पूजन एवं प्रातरू 10 बजे से सांय 5 बजे तक अक्षत अर्पण (भक्तगण स्वयं कम से कम 25 ग्राम मात्रा (एक मुट्ठी) साबुत चावल में हल्दी एवं घी मिलाकर पूजन अर्पण हेतु लेकर आवें।) प्रातः 10 बजे से श्री रामरक्षा स्रोत का सामूहिक 108 पाठ, दोपहर 1 बजे से तुलसी मंजरी से अक्षतकलश का विष्णुसहस्त्रनाम से सहस्त्रार्चन, दोपहर 3 बजे से माताओं बहनों द्वारा सामूहिक सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ एवं रात्री 7 बजे से सामूहिक महाआरती महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।

मंदिर समिति द्वारा भक्तगणों से स्वयं आरती थाल, दीपक तैयार कर  लाने का आग्रह किया है, रात्री 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा तथा आगामी 25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अक्षत कलश का पूजन आरती एवं विदाई होगी। श्री कपीश्वर मंदिर समिति उक्त कार्यक्रम में सभी सनातन धर्मप्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।