प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 26 दिसम्‍बर 2023 को प्रभारी कलेक्‍टर एवं सी ई ओ जिला पंचायत श्री पंवार नवजीवन विजय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

योजना के संबंध में उप संचालक मत्स्योद्योग सिवनी श्री के.एल.मरावी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है। जिसमें जिले के मत्स्य पालकों / मत्स्य कृषकों को  मत्‍स्‍य पालन के क्षेत्र में स्वाबलम्बी व स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान सहायता उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाता है।

बैठक में सर्वप्रथम 2022-23 में विभिन्न कार्यकमों में उपलब्ध बजट आवंटन एवं उससे लाभांवित हितग्राहियों के बारे में अवगत कराया गया कि वर्ष 2022-23 में योजना के विभिन्न कार्यकम जैसे नवीन तालाब निर्माण एवं इन्पुट्स अनुदान, श्री व्हीलर विथ आईस बॉक्स, योजना अंतर्गत प्राप्त आवंटन रूपये 57.86 लाख के व्यय का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। संचालनालय मत्स्योद्योग मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 28 दिसम्बर 2023 तक प्रस्ताव चाहे गये है।

योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का स्थल निरीक्षण व दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत तालाब निर्माण के 38 हितग्राही, मोटर सायकिल विथ आईस बॉक्स के 25 हितग्राही थी व्हीलर विथ आईस बॉक्स के 02 हितग्राही, आर०एस०एस० के 05 हितग्राही, फिश कियोस्क स्थापना हेतु 03 हितग्राही, पोण्ड बायोफ्‌लॉक के 01 हितग्राही तथा जिले की 15 मछुआ सहकारी समितियों के 1149 सकिय सदस्यों को पात्र पाये जाने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये कुल राशि रू. 297.42 लाख (राशि रू. दौ सौ सनतानवे लाख बयालीस हजार) का प्रस्ताव संचालनालय मत्स्योद्योग भोपाल भेजे जाने हेतु अनुमोदन किया गया।