गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन 5 फरवरी से

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि म.प्र. शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के परिपत्र क्रमांक एफ134/1333217/2023/29-1 भोपाल दिनांक 25 जनवरी 2024 के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 05 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है।

रबी विपणन वर्ष 2024-2025 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन हेतु जिले में 80 गेहूं पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे। उपार्जन प्रक्रिया के संबंध में म.प्र.शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी पंजीयन नीति के अनुसार किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसान द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में सुविधा केन्द्र के माध्यम से तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर नि:शुल्क तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर अपना पंजीयन करा सकेंगें।