कलेक्टर श्री सिंघल ने सुदूर ग्रामों में पहुंचकर जन समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के दिये निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विभागीय योजनाओं की मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन तथा आमजनों को पात्र योजनाओं के त्वरित लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रामवार निरीक्षण कर जनसमस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके में उपस्थिति मैदानी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पात्र हितग्राहियों को त्वरित रूप से लाभांवित करने के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल बुधवार 31 जनवरी को घंसौर विकासखंड के सुदूर ग्रामों में पहुंचे। उन्होंने मनेगांव, भिलाई एवं रजरवाडा में जनसमस्या शिविर लगाकर उपस्थितजनों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई गई बिजली, पानी, पेयजल, पेंशन की समस्याओं के साथ-साथ मनरेगा के भुगतान एवं राशन वितरण की समस्याओं को तत्काल निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी घंसौर बिसन सिंह सहित विभागों के अन्य मैदानी अमले की उपस्थिति रही।