कलेक्टर श्री सिंघल ने बुधवारी एवं शुक्रवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्थाएं

प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन न करने पर होगी चलानी कार्यवाही

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन प्रातः काल नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई कार्यों का अवलोकन किया जा रहा हैं।

साथ ही नगरपालिका एवं अन्य विभागीय अमले को उक्त संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।  इसी क्रम में बुधवार 7 फरवरी को कलेक्टर श्री सिंघल ने नगर के प्रमुख स्थल बुधवारी एवं शुक्रवारी बाजार का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शुक्रवारी एवं बुधवारी बाजार स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबीन की व्यवस्था करते हुए संग्रहित कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालने की समझाइस दी जाए।

समझाइस उपरांत भी प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा करने वाले व्यवसायियों पर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने नगर पालिका के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि नगर के सभी स्थानों पर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था रहे। कहीं भी कचरे का डेर एकत्रित न हो, नियमित रूप से सफाई कर्मियों द्वारा  कचरा गाड़ियों के माध्यम से कचरा उठाव किया जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।