(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में गुरूवार 08 फरवरी को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावाली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची एवं डीव्हीडी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन कर नाम जुड़वाने हेतु सहयोग करने की बात कही।
फोटो निर्वाचक नामावली अंतिम संक्षिप्त पुनरीक्षण 8 फरवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 1079252 मतदाताओं का नाम नामावली में शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 114 बरघाट में 121767 पुरुष, 123265 महिला एवं 02 अन्य इस प्रकार कुल 245034 मतदाता हैं एवं 310 मतदान केन्द्र हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-115 सिवनी में 138374 पुरुष, 137106 महिला एवं 7 अन्य इस प्रकार कुल 275487 मतदाता एवं 336 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 116 केवलारी में 131961 पुरुष, 129514 महिला एवं 03 अन्य इस प्रकार कुल 261478 मतदाता एवं 353 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 117 लखनादौन में 150987 पुरुष, 146263 महिला एवं 03 अन्य है इस प्रकार कुल 297253 मतदाता एवं 407 मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार जिले में कुल 1079252 मतदाता एवं 1406 मतदान केन्द्र हैं। अंतिम प्रकाशन सूची में जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के के कुल 36668 युवा मतदाता शामिल है। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 10884 वरिष्ठ मतदाता शामिल हैं एवं जिले में पीडब्ल्यूडी वोटरों की संख्या 9335 है।
जिले में आयु वर्ग अनुसार मतदाताओं की संख्या-
अंतिम प्रकाशन सूची अनुसार 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 36668, 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 262333, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 273349 तथा 40 से 49 आयु वर्ग के कु 206159, 50 से 59 आयु वर्ग के 162166, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 91303, 70 से 79 आयु वर्ग के 36652, 80 से 89 वर्ष आयु वर्ग के 9402, 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 1162, 100 से 109 वर्ग के 55, 110-119 आयु वर्ग के 2 तथा 120 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कुल एक मतदाता शामिल है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.