असामयिक वर्षा के साथ ओलावृष्टि से जिले के 163 ग्राम प्रभावित

राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल ने प्रारम्भ किया सर्वे कार्य

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रविवार प्रातः लगभग 3:00 से प्रात: 8:00 बजे के बीच सिवनी जिलें में असामयिक वर्षा के दौरान चना एवं मटर के आकार के ओलावृष्टि की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है।

इस दौरान तहसील सिवनी अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल के ग्राम सिंघोड़ी, जाम, पांजरा, रनबेली, कन्हरगाँव, कोठिया, बंधा, गाडरवाडा, बिहिरिया, नांदनी, झिलमिली, बंधा, बांकी, ढाना, मोठार एवं जुरतरा कुल 16 ग्रामों तथा राजस्व निरीक्षक मंडल भोमा अंतर्गत ग्राम डोकररांजी ,बगलई, गोंडी हिनोतिया, समनापुर, खुर्सीपार, कलारबांकी, देवरी, बज्जरवाडा, लुंगसा एवं थावरी कुल 10 ग्रामों में चना-मटर के आकार के तहसील कुरई अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल सुकतरा के ग्राम राजोला एवं छीतापार में; तहसील केवलारी अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पलारी के ग्राम डुंगरिया, खापाबाजार, कुचीवाडा, खैरी, ग्वारी, सिंघोड़ी, घंसौर, मैनापिपरिया, चिरचिरा, देवघाट, पिपरिया, सांठई, सरेखा, पांजरा एवं खापा कुल 15 ग्राम तथा राजस्‍व निरीक्षक मंडल केवलारी अंतर्गत ग्राम खापा, बंदेली, अहरवाड़ा, सहजपुरी, भाटा, बबरिया, खरसारू, मोहगॉव, खुर्सीपार माल, बेगरवानी, पुंगार, सरई, छींदा, रायखेड़ा, थांवरी, कोहका, तिन्‍दुआ, चांदनखेड़ा एवं ड़ंगरिया कुल 19 ग्रामों में, तहसील छपारा अंतर्गत राजस्‍व निरीक्षक मण्‍डल चमारीखुर्द के ग्राम झिरी, बक्‍सी, नवलगॉव, केकड़ा, करेली, गुंदरई, पौंड़ी, पिपरिया, छिंदवाह, जोगीवाड़ा, जामुनपानी, मुण्‍डरई, सूखामाल, सूखारैय्यत, बरबसपुर, मटामा, घुनई, देवगॉव, मरझोर, दानीमेटा कुल 20 ग्राम, तथा राजस्‍व निरीक्षक मण्‍डल छपारा के अंतर्गत ग्राम सागर, मोहली, ताखला, कोडि़यामाल, कोडि़यारैय्यत, अकलमा, सुआखेड़ा तथा झिलमिली कुल 08 ग्रामों में; तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम मलखेड़ा, मुण्‍डा, सुकवाह, सहसना, प्रेमपुर, भलीवाड़ा, भजिया, सारंगपुर, गोरखपुर, खमरिया गोसांई, आमई, पहाड़गढ़, बड़पानी, अहारघोंदी, गुंगवारा, धौरिया, लालपुर, सहजपुरी, रायचौर, सेमरताल, बदनौर, खैरीरैय्यत, खैरीमाल, डुंगरिया रैय्यत, डुंगरियामाल, सेलुआ, गुदर्रा, बरेला, बांदरा, भैंसनवाही, जोगीगुफा, पायली, सालीवाड़ा, गनेशगंज, बिजना तथा कुहिया कुल 36 ग्रामों में; राजस्‍व निरीक्षक मण्‍डल धूमा अंतर्गत ग्राम खामी रैय्यत, घोघरी, खॅूटखमरिया, नागनदेवरी, केरपानी, खमरिया, उकारपार, धनककड़ी रैय्यत, डुंगरिया, धनककड़ीमाल तथा नागटोरिया कुल 11 ग्रामों में; तहसील घंसौर अंतर्गत राजस्‍व निरीक्षक मण्‍डल घंसौर के ग्राम छीतापार, घंसौर, डॅूडा, समनापुर, बंदम, टिकरापांडीवाड़ा, गाड़ाधूर रैय्यत, पीपरटोला, दावाझिर, सिंघनपुरी, गोकलथाना, मवई, हर्राटिकुर, कारीथून, चौरई, पौंड़ी, किंदरई, बुढ़ना, धूमामाल तथा बक्‍सी कुल 20 ग्रामों में तथा राजस्‍व निरीक्षक मण्‍डल कहानी के अंतर्गत ग्राम कहानी, मेहता, दरोटखुर्द, दारोटकला, सरोरा कुल 05 ग्रामों में तहसील धनौरा के ग्राम पाटनमाल में असामयिक वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की प्रारम्भिक जानकारी प्राप्‍त हुई है। इस प्रकार प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले के 163 ग्रामों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्‍त हुई है।

ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में फसल क्षति, मकान क्षति, सम्‍पत्ति हानि, जनहानि, पशुहानि एवं अन्‍य प्रकार की क्षति की जानकारी संकलित करने हेतु राजस्‍व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले का संयुक्‍त दल बनाकर विस्‍तृत सर्वे कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में संबंधित पटवारियों, राजस्‍व निरीक्षकों एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के व्‍दारा भ्रमण कर प्रभावित किसानों व ग्रामवासियों से चर्चा की जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का मुआयना किया गया है। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में क्षति होना संभावित है; जिसके लिये विस्‍तृत सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। क्षति की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित ग्रामों के प्रभावित पात्र कृषकों को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6(4) के प्रावाधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता राशि वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।