मतदान कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

ईव्हीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी मतदान कर्मियों को दी जा रही

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदान दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण 26 मार्च से उत्कृष्ट स्कूल एवं शासकीय महाविद्यालय सिवनी में प्रारंभ हुआ। 26 मार्च से प्रारंभ होगा 30 मार्च तक चलने वाली पीओ और पी 01 अधिकारियों के पहले चरण में लगभग 3600 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों को उनके कार्यों, दायित्वों की जानकारी देने के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गई। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को मतदान की प्रक्रिया की बारीकियां बताई तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के लिये आवेदन भी भरवाये गए: –

पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी से निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी करने निर्धारित प्रारूप में आवेदन भी भरवाये गए। ताकि वे इनके माध्यम से मतदान के दिन ड्यूटी वाले मतदान केंद्र पर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।