सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुई नवविवाहित बहु-बेटियां

राजस्थानी महिला मंडल ने धूमा धाम से मनाया गणगौर उत्सव

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राजस्थानी महिला मंडल द्वारा 7 अप्रैल को लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा लान में गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिला मंडला द्वारा 25 सालों से लगातार गणगौर उत्सव मनाया जा रहा है।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, सचिव हेमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सदस्य अनीता शर्मा, नीता शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। सदस्यों द्वारा स्वागत गीत के साथ डांस की प्रस्तुति दी गई। 75 साल से अधिक उम्र की वरिष्ठ महिलाओं स्वागत व सम्मान अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल व सदस्यों द्वारा शाल व श्रीफल से किया गया। गणगौर उत्सव में शामिल सोलह श्रृंगार कर आकर्षक परिधान में सजी 6 ब्यावलियों को राजस्थानी परंपरा अनुसार चुनरी के नीचे मंडल की राजस्थानी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा ढोल-बाजों के साथ मंच तक लाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिवनी अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गणगौर पूजने वाली बहु-बेटियों ने मंच पर ससुराल का परिचय दिया साथ ही डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी गई।

संस्था की पीआरओ संगीता गौर, विमला अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल ने सरप्राइज गेम खिलाया व पुरस्कार दिए। अग्रवाल समाज की बहू-बेटियों को पार्वती जी की विदा होते हुए गीत सुनाया गया। राजस्थानी महिला मंडल में दो ग्रुपों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिन्हें संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन संगीता गौर, विमला अग्रवाल, अनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अलका अग्रवाल, उमा अग्रवाल का सहयोग रहा। साज-सज्जा में राजरानी अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ महिलाओं में श्रीमती लीलादेवी बद्रीप्रसाद अग्रवाल, श्रीमती सावित्री महावीर प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती सीतादेवी ओंमकार अग्रवाल, श्रीमती गीतादेवी पुरूषोत्तम अग्रवाल, श्रीमती गीतादेवी पूरनलाल अग्रवाल, श्रीमती परमेश्वरी ब्रजलाल अग्रवाल, श्रीमती कुसुमलता शंकरलाल अग्रवाल, श्रीमती सरोज कन्हैयालाल अग्रवाल, श्रीमती शकुनतला मोहनलाल अग्रवाल, श्रीमती आशा दीनदयाल अग्रवाल, श्रीमती विमला रामजी अग्रवाल, श्रीमती सुशीला हरिराम अग्रवाल, श्रीमती रामेश्वरी कैलाशचंद अग्रवाल, श्रीमती नर्मदा रमेशचंद्र पाराशर, श्रीमती गीता बनवारीलाल शर्मा, श्रीमती प्रहलादी बाबूलाल तिवारी, श्रीमती राधा भार्गव, श्रीमती श्यामा शर्मा स्वागत व सम्मान किया गया। नवविवाहित बेटी व बहुओं के लिए गीत-डांस व अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें श्रीमती कोयल अग्रवाल, श्रीमती राशी अग्रवाल, श्रीमती पारूल अग्रवाल, श्रीमती आयुषी अग्रवाल, श्रीमती रानू अग्रवाल, श्रीमती श्रेया अग्रवाल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।

गणगौर विसर्जन शोभा यात्रा 11 को

आयोजन समिति की महिलाओं ने बताया कि 11 अप्रैल को गणगौर विसर्जन दोपहर 4 बजे दुर्गा चौक से शोभा यात्रा निकालकर किया जाएगा। दुर्गा चौक से शोभा यात्रा गिरजाकुंड, सिंघानिया निवास से नगर पालिका चौक पहुंचेगी। यात्रा शंकर मढ़िया, महावीर मढ़िया होते हुए आशीष मदनलाल अग्रवाल के निवास के बगल से मठ मंदिर तालाब पहुंचेगी, जहां गणगौर विसर्जन किया जाएगा।