रूशील खेड़ीकर की घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने नही टिक पाई छिंदवाड़ा की टीम

रूशील ने 65 रन बना 07 विकेट झटके
(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जबलपुर में आयोजित अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवनी टीम के कप्तान रुशील खेडिक़र ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 65 रन बनाए। जबलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सिवनी की टीम ने 10 विकेट खोकर 160 रन बनाए जिसमे रूशिल खेडिक़र ने 65 रन बनाए जबकि शनि तिवारी ने 25 रन व देवत्त माना ठाकुर ने 20 रन बनाए।
छिंदवाड़ा के तरफ से निहाल यादव ने 07 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी छिंदवाड़ा की टीम सिवनी के गेदबाजों के सामने टिक नही पाई। कप्तान रुशील खेडिक़र ने घातक गेंदबाजी करते हुए 13 ओवरों में 06 रन देकर 07 विकेट झटके। रूशिल ने 13 ओवर में 07 ओवर मेडन फेंके वही शब्बीर शाकिर ने 09 ओवरों में 02 विकेट लिए।
शब्बीर ने 02 मेडन ओवर फेंकते हुए 18 रन दिए वही भुवनेश परिमल ने 01 विकेट झटके इस तरह सिवनी की टीम ने छिंदवाड़ा की टीम को सिर्फ 51 रन में आल आउट कर जीत दर्ज कराई। छिंदवाड़ा की तरफ से राजवीर ने 24 रन का योगदान दिया। सिवनी की टीम को मिली ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट प्रेमी दर्शकों और खिलाडिय़ों ने अंडर 13 के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।