विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मलेरिया अधिकारी सिवनी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशासुनार राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहक जनित रोगों के प्रति आमजनों में जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से गुरूवार 25 अप्रैल 2024 को मलेरिया की थीम “अधिक न्याय संगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना” के आधार पर “विश्व मलेरिया दिवस‘ मनाया गया।

गुरूवार 25 अप्रैल 2024 को “विश्व मलेरिया दिवस” के अवसर पर आमजन में मलेरिया के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय परिसर से मलेरिया जन जागरूकता रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया गया।

रैली को डॉ० अभय सोनी एवं जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी द्वारा हरी झंडी दी गयी, यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस जिला चिकित्सालय सिवनी परिसर में सम्पन्न हुई जहाँ पर श्री रामजी भलावी द्वारा उपस्थित कर्मचारी अधिकारी व नागरिकों को मलेरिया नियंत्रण करने बावद् शपथ दिलाई गयी।