कलेक्टर श्री सिंघल ने किया खेत तालाब के निर्माणधीन कार्यो का अवलोकन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने बुधवार को बम्होडी, खूंट एवं बोरीकला ग्राम का निरीक्षण कर प्रगतिरत खेत तालाब निर्माण कार्यो का अवलोकन किया।

उन्होंने तालाब निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने आमाझिरिया एवं गोकलपुर के सामुदायिक तालाब का भी अवलोकन कर उक्त तालाबों के उन्नयन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा, ईई आईएस श्री मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री वर्मा ने प्राचार्य श्री ठाकुर को किया निलबिंत

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने शिक्षिका को सिर पर चाटा मारने के प्रकरण में जिला स्तरीय जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैररांझी प्राचार्य श्री पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन मोदी में श्री ठाकुर का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी नियत किया गया।

जिला न्यायालय परिसर सिवनी में आयोजित होगा रक्तदान शिविर 04 मई को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में एवं श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशन में 04 मई 2024 को प्रातः 10.30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रक्तदान शिविर में इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करने हेतु निर्धारित समय में जिला न्यायालय परिसर सिवनी मे अधिक से अधिक सख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय सिवनी के सभा कक्ष में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी एवं श्री विक्रम सिंह डावर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी के द्वारा गुरूवार 02 मई 2024 को कलेक्ट्रट कार्यालय सिवनी के सभा कक्ष में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  उक्त शिविर में मानव तस्करी, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, श्रमिको के अधिकार एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु श्रमिकों के लिए कानूनी अधिकार, नालसा अंतर्गत योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना के विषय पर विस्तृत जानकारी दि गई। साथ ही 11 मई 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।