कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने सोमवार 06 मई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर श्री सिंघल विकासखण्डवार स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन के लंबित कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण ऐंजेंसियों को 20 मई तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल कनेक्शन कार्य पूर्ण होने अथवा मरम्मत उपरांत संबंधित विभाग क्रमश: शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को सत्यापन उपरांत ही सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंघल ने लक्ष्य के विरूध कराए गए ट्यूबवेल एवं हैण्डपंप खनन की भी जानकारी लेकर अधिक आवश्यकता वाले ग्रामों प्राथमिकात के आधार पर ट्यूबवेल अथवा हैण्डपंप खनन करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने ऐसे अनुबंधकर्ता जिन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया है अथवा प्रगति अत्यंत कम है, ऐसे सभी अनुबंधकर्ताओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने बंडोल, झुरकी, सिध्दघाट तथा पायली समूह नल-जल योजनाओं की समीक्षा कर कार्य प्रगति के निर्देश संबंधित अनुबंधकर्ताओं को दिए।