आगामी बारिश मानसून के पूर्व विद्युत विभाग द्वारा 33 के.व्ही. लाईनों का मेन्टनेंस कार्य के चलते प्रभावित क्षेत्र

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर जिले के अंतर्गत स्थापित 33 के.व्ही. लाईनों का प्रात: 6.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक मेन्टनेंस कार्य संचालित है।

जो निम्नानुसार है- 8 मई 2024 को रायखेड़ा फीडर अंतर्गत केवलारी, रायखेड़ा, अलोनीखापा, उगली एवं पंड्या छपारा उपकेन्द्र से जुड़े उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी तरह 09 मई को फीडर केवलारी ओल्ड अंतर्गत कान्हीवाड़ा, भोमा एवं खैरापलारी उपकेन्द्र से जुड़े ग्राम, 10 मई को फीडर केवलारी न्यू अंतर्गत कान्हीवाड़ा, भोमा एवं भोमा एवं खैरापलारी उपकेन्द्र से जुड़े ग्राम, 13 मई को फीडर छपारा अंतर्गत छपारा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त ग्राम, 14 मई को फीडर भीमगढ़ अंतर्गत भीमगढ़, सुरवारा एवं भीमगढ़ उपकेन्द्र से जुड़े ग्राम, 17 मई को आदेगांव फीडर अंतर्गत चमारी उपकेन्द्र से जुड़े ग्राम एवं 18 मई को कलारबांकी फीडर अंतर्गत रामगढ़ (केवलारी) उपकेन्द्र से जुड़े समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.