महसूस करें डिप्रेशन तो करें ये उपचार!

मेहनत के बावजूद परिणाम नहीं निकलनाकम नंबर आना। अपनों से आहत होने परचिंताबीमारी की कल्पनाआत्महत्या के विचार आदि कुछ डिप्रेशन के लक्षण हैं। यह हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है।

आज आपको ज्योतिष के माध्यम से डिप्रेशन (अवसाद) से छुटकारा पाने के वैदिक उपाय बताने जा रहे हैंजिन्हें मेडिकल हेल्प से लाभ नहीं होता हैवे ज्योतिषीय उपाय से भी डिप्रेशन को खत्म कर खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार किसी की कुण्डली में चंद्रमा दूषित हैनीच का है या पाप ग्रहों के साथ हैतो टेंशनपरेशानीनींद न आनासिर में दर्दरात को सोते हुए उठ जाना। आँखों में बीमारियां कफभूख न लगना पीलियाडर लगना आदि डिप्रेशन के प्रमुख कारण हैं। अधिक टेंशन में व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। इसलिये डिप्रेशन से छुटकारा पाकर हम स्वस्थ्य रह सकते हैं। इसलिये हमें अपने चंद्रमा को प्रबल बनाना होगा। घर से निकलते हैं कहीं जाने के लियेकहीं और जाने का मन करने लगता है।

करें ये उपाय

व्यक्ति को चांदी के पात्र में जल या शर्बत पीना चाहिये। इससे विद्यार्थियों का चंद्रमा पॉवर फुल होगा। पढ़ाई में मन लगेगा और याददाश्त भी मजबूत हो जायेगी। अपने परिवार में समय बितायें। परिवार के लोगों को भी चाहिये कि जिस बच्चे का कम नंबर आयें हैं या रिजल्ट बिगड़ गया हैउसके साथ सख्ती से पेश न आते हुएअच्छा पारिवारिक माहौल बनायें।

खुश रहने की सलाह देंपरिवार के साथ घूमने जायेंरिजल्ट बिगड़ने की टेंशन न पालें। अगली बार फिर मेहनत करने के लिये प्रोत्साहन देंखुद भी अपने आपको सम्हालें। अपने भविष्य में होने वाली अच्छाईयों के बारे में विचार करें। मुस्कुराते हुए जीने का प्रयास करें। अपने सामने वाले को भी मुस्कुराने का मौका दें।

(साई फीचर्स)