नगर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी अनिल नायक की धर्म पत्नि श्रीमती सरला नायक का अंतिम संस्कार सोमवार प्रातः 9.00 बजे कटंगी मार्ग के मोक्षधाम में होगा
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी, अपने समय के यंग स्टार क्लब की ओर से हॉकी खेलने वाले टीम के कुशल होनहार खिलाड़ी एवं श्री दिगंबर जैन समाज सिवनी के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल कुमार नायक की धर्म पत्नि श्रीमती सरला नायक का रविवार प्रातः 5.00 बजे हृदय गति रुक जाने से 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
स्वभावतः सरल मिलनसार, धार्मिक गृहणी श्रीमती सरला नायक के स्वास्थ्य में विगत कुछ दिनों से प्रतिकूलता बनी हुई थी। रविवार भुंसारे (सुबह) उनका स्वास्थ्य बिगड़ा तो परिजन उन्हे नगर स्थित जटार हॉस्पिटल ले गए, जहां पूर्ण शांति एवं चेतनता के साथ उन्होंने णमोकार मंत्र का उच्चारण एवं श्रवण करते हुए उपचार के दौरान अपने प्राण त्यागे।
अपने पूरे जीवन काल में तीन पीढ़ियों से भरे पूरे परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाली वे नायक परिवार की बड़ी बहु थी। दिगंबर जैन जनरल पंचायत के पूर्व सेक्रेट्री संजय नायक एवं अजय नायक आपके पुत्र जबकि श्रीमती प्रीति प्रशांत जैन रिटायर्ड एसडीओ सिवनी आपकी पुत्री व दामाद है। न्यू नायक ज्वेलर्स के संचालक सुनील नायक आपके देवर है। वे अपने पीछे नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।
सोमवार 13 मई को प्रातः 9.00 बजे महावीर वार्ड स्थित जिला स्कूल के सामने उनके निज निवास से आपकी अंतिम यात्रा मोक्ष धाम कटंगी मार्ग की और निकाली जाएगी। नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक जनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार इस दुख की घड़ी में परिजनों को गहन दुख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.