जिलें में जनाभियान के रूप में क्रियान्वित हो रहा जल गंगा संवर्धन अभियान

जल स्रोतों की साफ- सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्य मे जनसमुदाय निभा रहा सक्रिय भागीदारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों की साफ-सफाई एवम उनके जीर्णोद्धार कार्य में जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही हैं।

अभियान अंतर्गत जिलें के सभी ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों की जन संरचनाओं को चिन्हांकित कर उनकी साफ-सफाई एवं उनके उन्नयन की गतिविधियों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र वासी हिस्सा ले रहे है।

जिला मुख्यालय के मठ तालाब की सफाई के लिए आगे आये जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी

अभियान अंतर्गत शनिवार 8 जून को प्रातः काल में   बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नगरवासियों एवं नगरपालिका के अमलें ने मठ तालाब पहुँचकर साफ सफाई की।  तालाब से प्लास्टिक, पॉलीथिन और खरपतवार को हटाया। सफाई अभियान में श्री आलोक दुबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी, पार्षद श्री राजिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा आम जनों की सहभागिता रही।

कुरई में मंदिर एवं बड़े तालाब की हुई सफाई

इसी क्रम में  शनिवार 8 जून को ग्राम पंचायत कुरई में जनपद अध्यक्ष कुरई श्री लोचन मर्सकोले, सरपंच कुरई श्रीमती तरुण परते ,पूर्व जनपद अध्यक्ष शशि वाला काकोड़िया सहित अन्य गणमान्य नागरिकों जनपद कार्यालय परिसर स्थित  शिव मंदिर की साफ-सफाई कर कुरई मुख्यालय के बड़े तालाब की साफ- सफाई में श्रमदान किया गया। इस कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।

सभी ग्रामों में चल रहा जल संरचनाओं के उन्नयन की कार्यवाही

अभियान के परिपेक्ष्य में जिलें के आठों विकासखण्ड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतो में स्थानीय सार्वजनिक कूप मरम्मत, नाला सफाई, रिचार्ज पिट की कार्यवाही स्थानीय नागरिकों एवं जनसमुदाय के द्वारा की जा रही हैं।