शीतल पेय ठण्डा करने के नाम पर वसूल रहे पाँच रूपये!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। एक ओर भगवान भास्कर का कहर लोगों को पसीना ला रहा है वहीं, इस गर्मी के मौसम में गला तर करने के लिये अगर आपको शीतल पेय पीना है तो उसके लिये प्रिंट रेट से पाँच रूपये ज्यादा देना होगा! जी हाँ, यह सच है शहर में इन दिनों शीतल पेय के शीतलीकरण के नाम पर दुकानदारों के द्वारा पाँच रूपये की राशि, अलग से वसूली जा रही है।
शहर के अनेक प्रतिष्ठानों में मिलने वाला ब्रांडेड कंपनियों का शीतल पेय पदार्थ अगर आप गर्म लेना चाहेंगे तो वह प्रिंट रेट पर ही मिलेगा, पर अगर आप उनके फ्रिज या फ्रीजर में रखे शीतल पेय को पीना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिये निर्धारित दर से पाँच रूपये अतिरिक्त भुगतान करने होंगे।
अनेक उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा शीतल पेय लिया जा रहा है और अगर उस पर पंद्रह रूपये कीमत अंकित है तो वह बीस रूपये में और अगर बीस रूपये अंकित है तो पच्चीस रूपये में दुकानदारों के द्वारा दिया जा रहा है। पाँच रूपये अतिरिक्त राशि के बारे में पूछे जाने पर दुकानदारों के द्वारा कहा जाता है कि उनके द्वारा बिजली खर्च की जाकर इसे ठण्डा किया जा रहा है इसलिये पाँच रूपये का प्रभार अतिरिक्त ही लगेगा।
उपभोक्ताओं के अनुसार शहर के कमोबेश हर दुकानदार के द्वारा अघोषित रूप से पाँच रूपये का शीतलीकरण चार्ज लिया जा रहा है, इसलिये आये दिन दुकानदारों और ग्राहकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा व्यक्त की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.