अस्सी हजार की सामग्री और शराब फिर हुई जप्त

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार ही जारी है। इसके तहत लगभग अस्सी हजार रूपए की शराब जप्त करने में आबकारी विभाग को सफलता मिली है।


आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा अवैध शराब के प्रचलन पर रोक लगाए जाने हेतु संपूर्ण मध्य प्रदेश राज्य में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी आयुक्त द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत संयुक्त दबिश कार्य करते हुए विशेषता जहरीली शराब पर रोक लगाने एवं प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में सिवनी जिले में कलेक्टर सिवनी के नेतृत्व एवं सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार आबकारी विभाग सिवनी द्वारा धनौरा ब्लॉक में संयुक्त दबिश कार्यवाही की गई है।


आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश कार्यवाही में रामकली (40) पति बसंत मरावी, निवासी ग्राम तितरी, कपुरसि (34) पिता अनवर सिंह मरावी, निवासी ग्राम तितरी एवं मीना बाई (45) पति सुरेश उइके, निवासी ग्राम तितरी थाना धनौरा के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है, साथ ही ग्राम तितरी के निकट दो अज्ञात प्रकरण भी कायम किया गया है।


इस कार्यवाही में 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब एवं लगभग 800 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 86,000 रुपए है। आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में सिवनी जिले के समस्त सर्किलों का कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है।