प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, PG COLLEGE में हुआ नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में सत्र आरंभ के साथ ही नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के दीक्षारंभ उत्सव के पहले दिन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एड. अजय बाबा पाण्डेय व प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग सहित वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र व पालकों की उपस्थिति में सत्र 2024-25 में प्रवेश लिये हुये छात्र/छात्राओं को डॉ. एमसी सनोडिया ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की अवधारणा एवं नवीन पाठ्यक्रम जिसमें बी.एड., फिन्टेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस तथा बी.कॉम.- बैंकिंग, फायनेंशियल सर्विसेस एंड इंशुरेंश (बीएफएसआई), पर प्रकाश डाला व उपलब्ध सुविधाएं तथा शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु अपनाई जा रही रणनीतियों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचनात्मक विकास एवं गुणवत्ता सुधार के लिये 9.25 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्ति की बात साझा की।

वही प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने महाविद्यालय के इतिहास, विजन और मिशन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पाण्डेय ने विद्यार्थियों से सिवनी जिले के एक मात्र प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जिसके उन्नयन में परिसर की साफ सफाई, विद्यावन के माध्यम से विलुप्तप्राय प्रजातियों एवं औषधीय पौधों एवं धार्मिक-सांस्कृतिक पौधों का रोपण किया गया है व हिन्दी ग्रंथ अकादमी के सेल काउंटर जिसमें विद्यार्थी अपनी रूचि व आवश्यकता के अनुसार पुस्तकों को डिस्काउंट रेट पर क्रय कर सकते है। ऐसे सुविधाओं में विद्यार्थियों को लाभ लेकर अपने व्यक्तित्व को निखारे और बेहतरीन विद्यार्थी के साथ अच्छे नागरिक बनने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में डॉ. मानसिंह बघेल ने पाठ्यक्रम संरचना, अकादमिक कैलेण्डर, ग्रेडिंग प्रणाली से उपस्थित जन को अवगत कराया। तदोपरांत महाविद्यालय के विभिन्न विभाग जिनमें नवीन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाना है, उसमें नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं, भूतपूर्व छात्रों को पुस्तकालय,समस्त प्रयोगशालाएं, समस्त स्मार्ट कक्षाएं, शोध अध्ययन केन्द्र, स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र, विद्यावन का  भ्रमण कर जानकारियां प्रदान की गई।

उक्त दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रशिक्षण के रूप में आगामी दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय दर्शन, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अपील की गई कि आगामी दो दिवसों के कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थी, भूतपूर्व विद्यार्थी एवं अभिभावको प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उपलब्ध कराई जा रही शैक्षणिक सुविधाएं, नवीन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास एवं शैक्षणेत्तर सुविधाओं का अवलोकन करें जिससे उनसे जुड़े नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को पाठ्यक्रम/ विषय को चयन करने में सहायता मिलेगी।

प्राचार्य,

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी