वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर श्री वर्मा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में आयोजित की गई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तर्ज पर आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन किया जायेगा।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्यमी तथा केंद्र एवं प्रदेश के मंत्रीगणों का आगमन प्रस्तावित है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी। कॉन्क्लेव का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एवं इनफार्मेशन सेंटर में किया जायेगा। इसके माध्यम से प्रदेश में टेक्सटाइल, माइनिंग, डिफेंस एवं एग्रीकल्चर जैसे विभिन्न निवेश क्षेत्रों में नवीन अवसरों पर चर्चा की जायेगी।
इसी क्रम में शुक्रवार 05 जुलाई को कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा संभाग के सभी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कलेक्टरों से उनके जिलों में उद्योगों के विकास तथा निवेश के क्षेत्रों की संभावनाओं पर चर्चा की तथा जबलपुर में आयोजित होने वाले रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में इच्छुक उद्यमियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.