जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह का उत्साह से शुभारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम “क्लोजिंग द गैप ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल “

स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष में 7अगस्त 2024 तक जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मनीषा सिरसाम की उपस्थिति में विश्व स्तनपान दिवस का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता हैl इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान कराने की सही जानकारी से अवगत करना एवं स्तनपान से जुड़े सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक करना हैl इस कार्यक्रम में जिले के अलग अलग केन्द्रों पे विविध गतिविधिया की गई, जैसे जागरूकता रैली, महिला एवं पुरुषो से चर्चाएँ, स्तनपान आधारित पोषण शिक्षा बैठक इन गतिविधियों में निम्न मुद्दो पर चर्चाएँ की गई। अभियान में होने वाले फायदे जैसे नवजात शिशु के लिए मां का पीला गाढ़ा दूध (कोलेस्ट्रम) संपूर्ण आहार होता है जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए, 6 महीने तक केवल स्तनपान कराना, शिशु को 6 महीने के बाद पूरक आहार स्तनपान के साथ-साथ 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए, स्तनपान से होने वाले फायदे:-स्तनपान कराने से मां और शिशु दोनों को ही फायदा होता है, शिशु को होने वाले फायदे जैसे दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है, शिशु को रोगों से बचाता है, शिशु की वृद्धि अच्छे से होती है।

कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीषा सिरसम, डॉक्टर राजेश्वरी कुशराम (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ज्योति झरिया महिला रोग विशेषज्ञ, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती शांति डहरवाल , श्रीमती एम एन जोसेफ(dphno), वार्ड की इंचार्ज श्रीमती बी बोपचे mh koardinator र्श्रीमती कविता खोबरागड़े एवं वार्ड के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।