जल संकट की जद में कलारबांकी क्षेत्र

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कलारबांकी (साई)। बण्डोल के समीप कलारबांकी और उसके आसपास के गाँवों में इन दिनों भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे लोगों का जीवन अत्यंत कष्टमय हो गया है। पानी के अभाव में आने – जाने वाले लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं, तो स्थानीय दुकानदार विशेषकर होटल मालिक पानी के अभाव में अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर हैं।

बताया जाता है कि इस ग्राम का एक मात्र नलकूप अचानक बंद हो गया है। परिणाम स्वरूप गाँव के लोग दो से तीन किलो मीटर दूर जाकर कीचड़युक्त गंदा पानी लाकर उसे पीने को मजबूर हैं। कुछ यही स्थिति कलारबांकी के ही समीप स्थित ग्राम बांदरा की भी है। वहाँ के लोग पानी के लिये तरस रहे हैं। स्थिति यह हो गयी है कि कलारबांकी के बस स्टैण्ड की चाय – पान की दुकानें और होटलें, पानी के आभाव में बंद हो गयीं हैं, जिससे लोगों के समक्ष पानी के साथ ही साथ रोजी – रोटी का संकट भी उत्पन्न होने लगा है।

बसों में आने – जाने वाले लोग बस स्टैण्ड में पानी न मिलने के कारण परेशान होते हुए भी देखे जा रहे हैं। कुछ अवसरों पर तो यात्री को पानी के अभाव में बेहोश होते हुए भी देखा गया है। इतना ही नहीं जल संकट के कारण इस

क्षेत्र के लोग न केवल व्यक्तिगत, बल्कि सार्वजनिक और सामाजिक कार्यों को भी आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। इन ग्रामों में उत्पन्न पेयजल संकट से कोई अप्रिय घटना न घटे इस हेतु जिला प्रशासन को चाहिये कि वह यथाशीघ्र कलारबांकी और बांदरा का भ्रमण कर यहाँ की स्थिति से अवगत होकर, इन ग्रामों में पेयजल की तत्काल समुचित व्यवस्था करे।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर जल संकट के निराकरण की उचित व्यवस्था किये जाने हेतु निवेदन किये गये हैं, लेकिन न तो ग्राम पंचायत और न ही जनपद पंचायत ने अब तक इस ओर कोई ध्यान दिया है। परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र में पेयजल का संकट दिनों दिन गहराता ही चला जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.