“हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत जिला स्तर पर निकाली गई वृहद तिरंगा रैली

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने की सहभागिता, युवावर्ग में दिखा अपूर्व उत्साह

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संपूर्ण देश-प्रदेश के साथ-साथ सिवनी जिले में भी “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत ग्रामवार, वार्डवार एवं अनुभाग तथा जिले स्तर पर विभिन्न गतिविधियां लगातार जारी हैं।

इसी क्रम में मंगलवार 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ हुई विशाल तिरंगा रैली में सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, पूर्व सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों, महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट गाइड सहित लगभग 2 हजार से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा उपस्थित सभी जनों को हर-हर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगे सम्मान एवं अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं कार्यों में तिरंगा झंडा लगाने की शपथ दिलाई।

दो किलोमीटर लंबी तिरंगा चुनरी के साथ विभिन्न मार्गों से निकली तिरंगा रैली

जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्रारंभ हुई वृह्द तिरंगा रैली “भारत माता की जय” एवं “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” के नारों के जयघोष के साथ निर्धारित रूट मार्ग अनुसार स्टेडियम से प्रारंभ होकर बड़ी पुलिस लाईन, पुलिस कंट्रोल रूम,पाल पेट्रोल पंप से होती हुई बाहुबली चौक, सिंधिया चौक, गांधी भवन से होकर सर्किट हाउस, कलेक्टर निवास से होती हुई पुनः फुटबॉल स्टेडियम में समाप्त हुई। आयोजित रैली में सहभागिता कर रहे स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों द्वारा लगभग 2 किमी लंबी तिरंगा चुनरी को भी हाथों में लेकर नगर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया गया। आयोजित रैली सहभागिता कर रहे आम नागरिकों एवं युवाओं में अपूर्व उत्साह एवं उमंग दिखाई दी, पूरा वातावरण देश-भक्ति की भावना ओतप्रोत रहा।

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई बाईक एवं तिरंगा रैली

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में लगातार विभिन्न गतिविधियां जारी हैं।

जिला स्तर पर कार्यक्रम के साथ-साथ अनुभाग स्तर में भी तिरंगा रैली एवं बाईक रैली जैसी गतिविधियां जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को 13 अगस्त को कुरई जनपद क्षेत्र में आयोजित तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, जनप्रतिनिधि तथा स्कूली छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। इसी तरह घंसौर क्षेत्र में तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद, तहसील के साथ अन्य कार्यालय के अधिकारियों ने सहभागिता की।

प्लास्टिक झण्डे प्रतिबंधित

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में किसी भी दुकान में प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज विक्रय न किये जावे। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज विक्रय करते हुये पाये जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। तथा संबधित दुकानदार के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जावेगी। आम नागरिकों से अनुरोध है कि प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज न खरीदें और न ही उनका उपयोग करें।