ट्विटर ने बनाया गौरक्षक ट्रेंड!
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। 24 मई को सोशल मीडिया फेसबुक पर शुभम बघेल के द्वारा डाले गये एक वीडियो की चर्चाएं दिन भर चलती रहीं। इस वीडियो को लेकर सिवनी का नाम राष्ट्रीय फलक पर दिन भर सुनायी देता रहा। लोगों के द्वारा वीडियो को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की जाती रही।
शनिवार 25 मई को सुबह जब यह वीडियो राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स की सुर्खियां बना, उसके बाद ही सिवनी के इस वीडियो को लेकर सियासत भी गहराती दिखी। अनेक नेशनल लीडरान सहित पत्रकारों आदि के द्वारा इस वीडियो को ट्वीट कर अपने – अपने संदेश लिखे जाते रहे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्विटर के द्वारा कुछ समय के लिये अपने ट्रेंड में भी स्थान दिया गया। ट्विटर के द्वारा गौरक्षक नाम से इस वीडियो को चलाया गया, किन्तु कुछ समय बाद ही इसे वहाँ से हटा दिया गया।
यह वीडियो भले ही पुलिस के द्वारा शुभम बघेल की फेसबुक आईडी से डिलीट करवा दिया गया हो पर यह वीडियो तब तक लोगों की पहुँच में आ चुका था। इस वीडियो में सिवनी शहर के अंदर ही डूण्डा सिवनी थाने के कबीर वार्ड में कुछ युवकों के द्वारा दो युवक और एक महिला के साथ पिटाई करते हुए दिखाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वीडियो में एक युवक को पहले एक पेड़ के पास ले जाकर पीटा जाता है फिर उसे लिटाया जाकर उसे, उसके बेदम होने तक पीटा जाता दिखाया जा रहा है। लगभग आठ मिनिट के इस वीडियो में लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा जिस तरह से पिटाई की जा रही है वह सिवनी के इतिहास में संभवतः पहली बार ही हुआ होगा।
बताया जाता है कि इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो भी लोगों के पास है जिसमें पिटने वाले दो युवकों में से एक युवक से इन आताताईयों के द्वारा महिला को भी चप्पलों से पिटवाया जाता दिखायी दे रहा है। पूरे वीडियो में पीड़ित युवकों के द्वारा उन्हें छोड़े जाने की गुहार लगायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा वायरल हुए वीडियो की भी जाँच गंभीरता के साथ की जा रही है।
सूखे नशे की जद में युवा : पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रोजगार के साधनों के अभाव के चलते जिले के युवाओं का रूझान गलत कामों की ओर बढ़ रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शराब, गांजा, चरस आदि के नशे के अलावा युवकों के द्वारा सूखा नशा (स्मेक, हेरोईन, नशीले इंजेक्शन्स, नशे की गोलियां सहित अन्य साधन) का उपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस तरह के नशे के आदी हो चुके युवाओं के द्वारा बात – बात में गाली गलौच और मारपीट की जा रही है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.