23 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल निर्देशानुसार 23 अगस्त 2024 का दिन राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप मे मनाया जाना है। यह दिन भारतीयों के लिये गौरवशाली दिन है, इसी दिन 23 अगस्त 2023 को चन्द्रयान-3 सफलतापूर्वक चॉद पर पहुंचा था।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियो को अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग के क्षेत्र मे प्रेरित करना है। वर्ष 2024 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की थीम Touching Lives While Touching The Moon : India’s Space Saga रखी गई है, इस दिन  विद्यालयो मे अंतरिक्ष विज्ञान पर केन्द्रित व्याख्यान, संगोष्ठि, प्रदर्शनी, सांइस क्विज, मॉडल मेकिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, विशेषज्ञ व्याख्यान और फिल्म प्रदर्शन का आयोजन कराया जावेगा।

NCERT द्वारा 30 मिनिट के वीडियो का लिंक सोशल प्लेटफार्म पर साझा किया जावेगा। यह वीडियो अंतरिक्ष दिवस को सभी विद्यार्थियो को दिखाया जावेगा। इससे संबंधित श्रव्य दृश्य सामग्री को शिक्षा विभाग द्वारा DIKSHA, NISHTHA एवं PMe Vidya पर अपलोड किया जावेगा तथा संस्थानो मे शिक्षको और विद्यार्थियो द्वारा इन्हे देखा जा सकेगा। प्रत्येक संस्थान मे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन प्राचार्य, प्रधान पाठक द्वारा सुनिश्चित किया जावेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.