प्लेसमेंट ड्राइव में 137 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)।  प्राचार्य शासकीय आईटीआई सिवनी ने बताया कि विगत दिवस को आईटीआई सिवनी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

जिसमें सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा विभिन्न आईटीआई व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया गई।

जिसमें कुल 167 उम्मीदवारों ने भाग लिया तथा 137 उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव कंपनी की तरफ से रिप्रेजेंटेटिव श्री महेश राठोर एवं एक्सीलेंस एचआर कंसलटेंट एजेंसी की ओर से श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.