रिक्त सीटों के‍ लिए संस्था स्तरीय काउंसिलिंग 10 सितम्बर को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सत्र 2024-25 में सिविल,मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की रिक्त सीटों पर संस्था स्तर पर काउंसिलिंग दिनांक 10 सितम्बर 2024 को आयेजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर 2024 को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक आवश्यक मूल प्रमाण पत्र सीएलसी रजिस्ट्रेशन स्लिप,कक्षा 10 वी की अंक सूची, मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एव स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ-साथ 8650 रूपये फीस के साथ काउंसलिंग में सम्मिलित होकर मेरिट अनुसार प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों को शासकीय नियमानुसार शिक्षण शुल्क में छूट का प्रावधान हैं। CLC हेतु रजिस्ट्रेशन 05 सितम्बर से 09 सितम्बर तक  www.dtemponline.gov.in पर किया जा सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.