उपराष्ट्रपति 07 सितंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

उपराष्ट्रपति सैनिक स्कूल, गोरखपुर का उद्घाटन करेंगे

उपराष्ट्रपति सतना के चित्रकूट में नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे

उपराष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आधुनिक जीवन में ऋषि परंपराविषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 7 सितंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और चित्रकूट और मध्य प्रदेश के चित्रकूट, सतना की एक दिवसीय यात्रा पर होंगे।

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति गोरखपुर में एक नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ स्वयं 1962 से 1967 तक सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के छात्र थे। उपराष्ट्रपति पूर्व में अपनी मातृ संस्था के साथ-साथ, सैनिक स्कूल, गोंदिया और सैनिक स्कूल, झुंझुनू का भी दौरा कर चुके हैं। उन्होंने संसद भवन में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के छात्रों से भी मुलाकात की है।

अपनी इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आधुनिक जीवन में ऋषि परंपराविषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्षता करेंगे।

उपराष्ट्रपति अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के सतना स्थित चित्रकूट में दीनदयाल अनुसंधान संस्थान में श्री नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.