(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। आचार्य श्री विमर्शसागर जी महाराज के संघ में शामिल होने वाले दीक्षार्थियों की शोभायात्रा शुक्रवार रात श्री दिगंबर जैन मंदिर से निकली और छोटे जैन मंदिर के सामने से होते हुए पुनः बड़े जैन मंदिर के सामने समाप्त हो गयी।
ज्ञात हो कि साधना के मार्ग में पहला व्रत ब्रम्हचर्य व्रत होता है। ब्रम्हचर्य को साधने वाले श्रेष्ठ साधकों को आगे मुनि एवं आर्यिका दीक्षा प्रदान की जाती है। जब साधकों को आगे की दीक्षा दी जाना है यह तय हो जाता है तो उनकी साधना की अनुमोदना के लिये सामाजिक रीति रिवाज अनुसार शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें दीक्षार्थी साधकों को अश्व बग्घियों में सवार कर, उन्हें मेंहदी लगा जिस प्रकार एक दूल्हे की बारात निकाली जाती है वैसे ही दीक्षार्थियों की भी शोभायात्रा जिसे बिनौली कहते हैं बैंड बाजे लाइटिंग के निकाली की जाती है।
आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज के संघ में 13 बम्हमचारी बहनों का प्रवेश होना है। इन ब्रम्हचारी बहनों की शोभायात्रा गत दिवस श्री बड़े जैन मंदिर के सामने से निकाली गयी जो कि मंदिर जी की परिक्रमा कर पुनः वहीं समाप्त हो गयी। यह शोभायात्रा 2 घंटे तक चलते रही। भले ही इस शोभायात्रा का मार्ग छोटा था पर जगह जगह दीक्षार्थियों की सूखे मेवों मिठाइयों से गोद भरने वालों की संख्या बहुत अधिक थी। रात 9 बजे शोभायात्रा शुरू हुई और 11 बजे समाप्त हुई जिसके बाद दीक्षार्थी लखनादौन के लिये रवाना हो गये और आज शनिवार को लखनादौन में भी इसी तरह बिनौली का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.